Shravani Mela 2025: बोल बम के नारे से गुंजायमान बाबाधाम, 20वें दिन श्रद्धालु कर रहे जलार्पण
Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 में बाबा बैद्यनाथ की भक्ति शिवभक्तों के सिर चढ़कर बोल रही है. देवघर नगरी और उसके बाहर सुल्तानगंज से दुम्मा तक बोल-बम के नारे से गुंजायमान है. शिव के भक्त कांधे पर कांवर लिये बोल बम-बोल बम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. मंदिर परिसर बोल बम से गुंजायमान है. भगवा वस्त्र धारण किये कांवरियों का सैलाब से पूूरा देवघर भक्ति रस में सराबोर है.
By Mithilesh Jha | July 30, 2025 1:45 PM
Shravani Mela 2025: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 20वें दिन बुधवार 30 जुलाई 2025 को बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ रूटलाइन में श्रद्धालुओं का सैलाब दिख रहा है. बुधवार सुबह 04:12 बजे से जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारे से गुंजायमान हो गया. बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु रात्रि प्रहर से ही कतारबद्ध होने लगे थे. साथ ही बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण करवाया जा रहा है.
कांवर यात्रा भगवान शिव के प्रति अटूट समर्पण और भक्ति का प्रतीक है
राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर कांवरिया पथ से लेकर बाबा मंदिर तक सबसे अद्भुत और आकर्षक नजारा श्रद्धालुओं द्वारा जल लेकर आने वाले कांवर यात्री हैं. आस्था से सराबोर होकर आकर्षक ढंग से अपने कांवर को सजाकर श्रद्धालु बाबाधाम आते हैं. ऐसे कांवर सभी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होते हैं.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .