Shravani Mela: श्रावणी मेला में शिवभक्तों की गूंज, बाबा मंदिर का पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण

Shravani Mela: श्रावणी मेला में शिवभक्तों की गूंज से देवघर शहर शिवमय हो उठा है. नौवें दिन सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरु हो गया. मेले में लोग लेजर मैपिंग शो के जरिए बाबा बैद्यनाथ की महिमा के दर्शन का भी आनंद ले रहे हैं. शुक्रवार को करीब 1.67 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल अर्पण किया.

By Rupali Das | July 19, 2025 11:47 AM
an image

Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के नौवें दिन प्रातः 04:19 से ही बाबा मंदिर का पट खुल गया. मंदिर के पट खुलते ही बाबा पर जलार्पण शुरू हो गया. सुबह से ही बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

1.67 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

मालूम हो कि शुक्रवार को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,66,868 रही. साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 42,539 और आंतरिक अर्घा से 1,16,874 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन से 7455 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान हर हाथ में जल और हर मन में विश्वास की झलक दिखाई पड़ी. कल बाबा नगरी में मुख्य आकर्षण का केंद्र पटना सिटी से देवघर पहुंचा 54 फीट लंबा चांदी का कांवर रहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बारिश ने कांवरियों में फूंकी जान

शुक्रवार को तेज धूप के बाद हुई बारिश ने कांवरियों में जान फूंक दी. धूप से परेशान कांवरिये बारिश के बाद तेज गति से कदम बढ़ाने लगे. इस दौरान खिजुरिया से दुम्मा बॉर्डर तक केसरिया सैलाब दिखा. कावंरिये बोल बम का जयघोष करते हुए बाबा नगरी देवघर पहुंचे.

बाबा बैद्यनाथ की महिमा के दर्शन

इधर, श्रावणी मेला परिसर में लगी दुकानों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने के बाद श्रावणी मेला क्षेत्र में खरीदारी करते दिखे. श्रावणी मेला के दौरान लोग शिवगंगा में लेजर मैपिंग शो के जरिए बाबा बैद्यनाथ की महिमा के दर्शन भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: हर महीने 15 हजार महिलायें हो रही योजना से बाहर, जानें क्या है कारण

यह भी पढ़ें देवघर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, एर्नाकुलम-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version