Shravani Mela PHOTOS: कड़ाके की धूप और गर्मी से राहत के लिए किया जा रहा ठंडी फुहारों का छिड़काव

Shravani Mela: आज सुबह 4:22 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. उमस से राहत दिलाने के लिए रूटलाईन में ठंडे फुहारों का छिड़काव किया जा रहा है.

By Dipali Kumari | July 22, 2025 2:15 PM
an image

Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: श्रावणी मेले में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. कांवरियों से पूरी बाबा नगरी भगवामय हो चुकी है. कांवरिये बोल बम के नारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है. आज सुबह 4:22 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

रूट लाईन में ठंडे फुहारों का छिड़काव

इधर आज मंगलवार को बाबा नगरी में कड़ाके की धूप पड़ रही है. उमस से राहत दिलाने के लिए रूटलाईन में ठंडे फुहारों का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत महसूस हो रही है. गर्मी हो या बारिश कांवरिये लगातार चलते हुए बाबा धाम पहुंच रहे हैं. कल सावन की दूसरी सोमवारी पर 3.62 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

इसे भी पढ़ें

बच्चे को स्कूल पहुंचाने जा रहे पिता को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत, बच्चा घायल

Ration Card: 7 हजार से अधिक राशन कार्ड होने वाले हैं रद्द, कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती

रांची में 1 अगस्त से जमीन-फ्लैट खरीदना होगा महंगा, कीमतों में 12% तक बढ़ोतरी संभव

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version