Shravani Mela: बाबा नगरी में कांवड़ यात्रा के दौरान भूल से भी न करें ये गलती, यात्रा हो जायेगी खंडित
Shravani Mela: सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्त्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ यात्रा करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है. कांवड़ यात्रा एक कठिन तपस्या भी मानी जाती है. यात्रा के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
By Dipali Kumari | July 7, 2025 3:41 PM
Shravani Mela: भोले बाबा का प्रिय सावन का महीना शुरू होने में अब केवल 3 दिन शेष हैं. 11 जुलाई से सावन का पावन माह शुरू हो रहा है. देवघर में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. श्रावणी मेले में आने वाले लाखों कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. अगर आप भी इस वर्ष भोले बाबा का आशीर्वाद लेने बाबाधाम आ रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल अवश्य रखना चाहिए.
कठिन तपस्या होती है कांवड़ यात्रा
श्रावणी मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करते हैं. सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्त्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ यात्रा करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है. कांवड़ यात्रा एक कठिन तपस्या भी मानी जाती है. यही कारण है कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा करते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. कुछ ऐसी चीजें हैं जो कांवड़ यात्रा के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .