Shravani Mela: बाबा नगरी में कांवड़ यात्रा के दौरान भूल से भी न करें ये गलती, यात्रा हो जायेगी खंडित

Shravani Mela: सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्त्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ यात्रा करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है. कांवड़ यात्रा एक कठिन तपस्या भी मानी जाती है. यात्रा के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

By Dipali Kumari | July 7, 2025 3:41 PM
an image

Shravani Mela: भोले बाबा का प्रिय सावन का महीना शुरू होने में अब केवल 3 दिन शेष हैं. 11 जुलाई से सावन का पावन माह शुरू हो रहा है. देवघर में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. श्रावणी मेले में आने वाले लाखों कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. अगर आप भी इस वर्ष भोले बाबा का आशीर्वाद लेने बाबाधाम आ रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल अवश्य रखना चाहिए.

कठिन तपस्या होती है कांवड़ यात्रा

श्रावणी मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करते हैं. सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्त्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ यात्रा करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है. कांवड़ यात्रा एक कठिन तपस्या भी मानी जाती है. यही कारण है कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा करते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. कुछ ऐसी चीजें हैं जो कांवड़ यात्रा के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कांवड़ यात्रा के दौरान रखें इन बातों का खास ख्याल

  • कांवड़ यात्रा हमेशा पैदल नंगे पांव ही करनी चाहिए.
  • कांवड़ को भूलकर भी कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए.
  • कांवड़ यात्रा के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना महत्वपूर्ण माना जाता है.
  • कांवड़ यात्रा के दौरान सात्विक भोजन, यानी प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा इत्यादि से परहेज करना चाहिए.
  • यात्रा के दौरान अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • बिना स्नान किए कांवड़ को छूना अपवित्र माना जाता है.
  • कांवड़ यात्रा के दौरान धूम्रपान या खैनी-गुटका का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • यात्रा के दौरान भोलेनाथ के मंत्रों का जप करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जायेगा विशेष ध्यान, सुरक्षा के खास इंतजाम

रांची आने से पहले कहां रहते थे धोनी के माता-पिता, इस जगह से जुड़ा है उनका नाता

Jharkhand Weather: सावधान! रांची समेत 9 जिलों में अगले 3 घंटे में वज्रपात, गरज के साथ बारिश की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version