Shravani Mela: देवघर पहुंची ऊर्जा विभाग की टीम, बाबा मंदिर परिसर का लिया जायजा, इन जगहों का किया निरीक्षण

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेला और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच रांची से ऊर्जा विभाग की एक टीम ने देवघर पहुंचकर बिजली व्यवस्था की जानकारी ली. टीम ने बाबा मंदिर, फुटओवर ब्रिज, क्यू कॉम्प्लेक्स सहित कई जगहों का निरीक्षण किया.

By Rupali Das | June 5, 2025 10:10 AM
an image

Shravani Mela: देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में राजकीय श्रावणी मेला और महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. इस बार मंदिर परिसर की विद्युत व्यवस्था को स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि झारखंड ऊर्जा विभाग की निगरानी में दुरुस्त किया जायेगा. बुधवार को रांची से पहुंची ऊर्जा विभाग की तकनीकी टीम ने बाबा मंदिर, फुटओवर ब्रिज, क्यू कॉम्प्लेक्स सहित बिजली से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया.

बिजली प्रभारी से ली पूरी जानकारी

इस दौरान टीम ने मंदिर के बिजली प्रभारी चंदन राउत से आपूर्ति, वैकल्पिक व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े तमाम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली. टीम का लक्ष्य है कि इस बार बिजली से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या खतरे की आशंका को पूरी तरह से शून्य कर दिया जाये. जानकारी हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन व्यवस्थाओं पर विचार किया गया

इधर, निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज की वायरिंग को दुरुस्त करने, बेहतर लाइटिंग, अलार्म सिस्टम लगाने के साथ ही मंदिर में कम रोशनी वाले स्थानों में विशेष प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार किया गया. इसके साथ ही एसी सिस्टम की वर्तमान स्थिति का भी आकलन किया गया. 11 जुलाई से भव्य राजकीय श्रावणी मेला का आगाज होगा.

मंदिर प्रशासन को डीपीआर सौंपेगी टीम

मालूम हो कि रांची से देवघर पहुंची ऊर्ज विभाग की टीम दो से तीन दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कर मंदिर प्रशासन को सौंपेगी. इसके बाद विद्युत कार्य की शुरुआत की जायेगी. प्रशासनिक स्तर पर प्रयास है कि भक्तों को असुविधा न हो और राष्ट्रपति आगमन के दौरान भी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला में दो वाहनों की टक्कर, ओवरटेक के चक्कर में दुकान में घुसा ट्रेलर, बुजुर्ग महिला घायल

Jharkhand Liquor Scam: ACB ने कारोबारी विनय सिंह को फिर भेजा नोटिस, 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

World Environment Day: नौकरी छोड़ जंगल बचाओ अभियान से जुड़े जटलू, 11 सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहे काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version