Shravani Mela: शिवगंगा सरोवर में NDRF ने संभाली सुरक्षा की कमान, 24×7 एक्टिव रहेगी 34 सदस्यीय टीम
Shravani Mela: श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ की 34 सदस्यीय टीम तैनात की गयी है. NDRF की टीम 24 घंटे सरोवर की मॉनिटरिंग करेगी. ताकि शिवगंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे.
By Rupali Das | July 18, 2025 1:23 PM
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. ताकि किसी भी प्रकार के आपदा घटित होने की स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके. ऐसे में एनडीआरएफ की 34 सदस्यीय टीम शिवगंगा में चौबीस घंटे प्रतिनियुक्त की गयी है. साथ ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार मंदिर प्रांगण में एनडीआरएफ की मेडिकल टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात की गयी हैं.
शिवगंगा में निश्चित होकर लगाएं डुबकी, सुरक्षा के लिए तैनात है NDRF
इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर के साथ एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा से लेकर मंदिर क्षेत्र में किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रतिनियुक्त की गई हैं. साथ ही शिवगंगा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है और पानी गहरा होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के माध्यम से पूरे शिवगंगा सरोवर की 24×7 मॉनिटरिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद हैं.
NDRF के अत्याधुनिक उपकरणों से बचाव कार्य में होगी आसानी
राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर तैनात एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. टीम में नई रबड़ की नौका, लाइफ जैकेट, गोताखोरों की टीम, मेडिकल किट एंव अन्य उपकरणों के साथ अपने-अपने चिन्हित स्थल पर प्रतिनियुक्त है. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ के चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग अस्टिेंट को भी तैनात किया गया है, जो कि श्रद्धालुओं की सेवा व सहयोग में पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .