Shravani Mela: सावन के पहले दिन बाबा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुबह 4 बजे से हो रहा जलार्पण
Shravani Mela: पहले दिन ही देवघर स्थित बाबा धाम में आस्था का जन सैलाब उमड़ा है. पूरी बाबा नगरी बोल बम के जयकारों से गूंज उठी है. आज सुबह 4 बजे से ही बाबा बैद्यनाथ में श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं.
By Dipali Kumari | July 11, 2025 5:12 PM
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: आज 11 जुलाई से सावन का पावन माह शुरू हो गया है. पहले दिन ही देवघर स्थित बाबा धाम में आस्था का जन सैलाब उमड़ा है. पूरी बाबा नगरी बोल बम के जयकारों से गूंज उठी है. आज सुबह 4 बजे से ही बाबा बैद्यनाथ में श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. श्रद्धालु सुगम व सुरक्षित तरीके से अरघा के माध्यम से बाबा को जलार्पण कर रहे हैं.
14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार
मालूम हो आज 11 जुलाई से सावन शुरू हुआ है, जो कि 9 अगस्त तक चलेगा. मान्यता है कि सावन का महीना भोले बाबा को सबसे अधिक प्रिय होता है. महादेव अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. इस बार सावन में 4 सोमवार पद रहे हैं. पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा. जबकि आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा. सोमवार को सभी शिवालयों में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .