Deoghar News : आरा-जसीडीह और डिब्रूगढ़-देवघर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने यात्रियों व श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरा-जसीडीह और डिब्रूगढ़-देवघर के बीच चार और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

By RAJIV RANJAN | July 10, 2025 7:39 PM
an image

संवाददाता, देवघर : रेलवे ने यात्रियों व श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरा-जसीडीह और डिब्रूगढ़-देवघर के बीच चार और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे आसनसोल डिवीजन की ओर से दी गयी है. बताया गया कि 03270 आरा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक (पांच ट्रिप) प्रत्येक रविवार को आरा से 00:15 बजे खुलेगी और उसी दिन 12:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी तथा ट्रेन नंबर 03269 जसीडीह-आरा श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक (पांच ट्रिप) प्रत्येक रविवार को जसीडीह से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23:45 बजे आरा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल मंडल अंतर्गत रजला, नरगंजो हॉल्ट, सिमुलतला, टेलवा बाजार, लाहाबन, जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. वहीं 05926 डिब्रूगढ़ – देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से 09 अगस्त तक (23 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को डिब्रूगढ़ से 09:40 बजे खुलेगी और अगले दिन 20:25 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05925 देवघर- डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 10 अगस्त तक (23 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को देवघर से 21:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 08:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version