वरीय संवाददाता, देवघर : आइसीएसइ 2024-25 की परीक्षा परिणाम में संत फ्रांसिस स्कूल की 12वीं की छात्रा श्रेया केसरी ने ह्यूमेनिटिस में 98.50 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य फादर अब्राहम ने सोमवार को छात्रा श्रेया केसरी व उसके माता-पिता को शॉल देकर सम्मानित किया. साथ ही छात्रा को छात्रवृति के रूप में 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं छात्र के माता-पिता को बधाई दी. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ने घोषणा की कि अब से जो भी छात्र 10वीं की परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाते हैं तो उन्हें 12वीं की पढ़ाई के दौरान फीस में रियायत मिलेगी. वहीं छात्रा श्रेया ने सफलता का श्रेय प्राचार्य समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ माता-पिता को देती है.
संबंधित खबर
और खबरें