Deoghar News : जंगल में बैठकर करते थे ठगी, छह साइबर आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में छह साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By ASHISH KUNDAN | June 15, 2025 7:51 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में छह साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाइसी अपडेट कराने, पीएम किसान योजना व एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से जुड़ा फर्जी लिंक भेजकर साइबर ठगी करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उपभोक्ताओं को भ्रमित करते थे और उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में करौं थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी दुलाल दास, गोविंदपुर गांव निवासी राेबिन कुमार दास, सारवां थाना क्षेत्र के जलहारा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार राय, घनश्याम कुमार राय, मधुपुर थाना क्षेत्र के जयंतीग्राम गांव निवासी प्रभाकर आनंद व जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी अजित कुमार दास शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल सहित 10 सिम कार्ड व तीन प्रतिबिंब सिम बरामद किये हैं. जांच में सामने आया है कि इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर कुछ साइबर आरोपी एकत्रित होकर फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना पर छापेमारी टीम ने घेराबंदी कर इन सभी को पकड़ा. इस कार्रवाई में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, एसआइ प्रफुल्ल कुमार मांझी व सशस्त्र बल शामिल थे. हाइलाइट्स -पुलिस ने छह मोबाइल सहित आठ सिम कार्ड व चार प्रतिबिंब सिम जब्त किये -पुलिस ने छह मोबाइल सहित 10 सिम कार्ड व तीन प्रतिबिंब सिम जब्त किये -देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर गांव के समीप जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version