Deoghar News : टैंकर ने स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर, छह लोग गंभीर रूप से घायल

सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ के रोहिणी नावाडीह पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर शाम को टैंकर ने स्कॉर्पियो में सामने से टक्कर मार दी. इसमें छह लोग घायल हो गये.

By NISHIDH MALVIYA | June 15, 2025 10:42 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ के रोहिणी नावाडीह पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर शाम को टैंकर ने स्कॉर्पियो में सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में स्कॉर्पियो सवार कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव निवासी अनामिका देवी, मोनिका देवी, उत्तम कुमार, अमित कुमार रजक, सोनाली कुमारी, खुशी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया है. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सभी घायल धनबाद के कुमारधुबी से स्कॉर्पियो (जेएच 15एसी 1681) पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. वहीं टैंकर (जेएच 10एई 8172) रोहिणी से नावाडीह की ओर जा था. इसी क्रम में टैंकर चालक तेज व लापरवाही गति से सामने से स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो ने दो बार पलटी मार दी. घटना के बाद टैंकर चालक व खलासी वाहन छोड़ कर फरार हो गये. घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेज कर घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ उदय कुमार सिंह जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की व दोनों वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version