Deoghar news : मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर छोटे ठेकेदारों व मजदूरों ने किया धरना-प्रदर्शन

मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर छोटे ठेकेदारों व मजदूरों ने एम्स गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया और निर्माण कराने वाली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By SIVANDAN BARWAL | May 29, 2025 8:18 PM
an image

प्रतिनिधि, देवीपुर. मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर तीसरे दिन छोटे ठेकेदारों ने एम्स गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. देवघर के एम्स में निर्माण कार्य में लगे छोटे ठेकेदारों का विगत आठ माह से मजदूरी का भुगतान नहीं होने से उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूरी भुगतान नहीं होने पर मजदूरों के बाद अब छोटे ठेकेदारों ने भी समर्थन में तीसरे दिन एम्स गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. वहीं एनकेजी व एनबीबीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विदित हो कि एम्स के संवेदक एनकेजी व एनबीबीसी की ओर से एम्स का निर्माण कराया जा रहा है. पिछले पांच वर्षों से कंपनी की ओर से लगातार कार्य चल रहा है. छोटे ठेकेदारों व मजदूरों का कहना है कि पिछले आठ माह से एनकेजी व एनबीबीसी के द्वारा भुगतान नहीं किया गया, जिससे छोटे ठेकेदारों में काफी आक्रोश है. मौके पर कार्य कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मजदूरी भुगतान को लेकर एम्स गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.लोगों ने देवघर उपायुक्त से भी मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की है, साथ ही बताया कि अगर हम लोगों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो हम लोग एम्स परिसर में ही सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लेंगे. इस अवसर पर मौजूद ठेकेदारों व मजदूरों ने एम्स निदेशक को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है. मौके पर छोटे ठेकेदारों में पप्पू कुमार, राजेश सिंह, रमेश साह, पंकज कुमार झा, जमाल अंसारी, अमित कुमार, नूर इस्लाम, श्वेता कुमारी, एमडी एरव, लालटू कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version