संवाददाता, देवघर . नौलखा मंदिर के पीछे कानीजोर मौजा के साथ-साथ हथगढ़ मौजा में भी करीब दो एकड़ गोचर भूमि से अवैध तरीके से मिट्टी खुदाई कर बेच दिया गया है. पिछले दो वर्षों के दौरान हथगढ़ माैजा में भी 30 लाख रुपये से अधिक की मिट्टी अवैध तरीके से बेची गयी है. इस इलाके से मिट्टी खुदाई कर ट्रैक्टर के जरिये शहर के आसपास बेची गयी है. हथगढ़ मौजा में भी गोचर भूमि से मिट्टी खुदाई कर अवैध तरीके से बेचने की सूचना खनन विभाग को दी गयी है. दो वर्ष के दौरान समतल गोचर भूमि की खुदाई कर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिये गये हैं. समतल गोचर भूमि से मिट्टी की खुदाई कर 10 फीट तक गड्ढा कर दिया गया है. हथगढ़ मौजा के खतियान के अनुसार सारवां रोड से नौलखा मंदिर के किनारे से बांधडीह तक करीब दो सड़क के रूप में चिह्नित किये गये है. इस कच्ची सड़क में गोचर भूमि भी है, जिसमें मवेशियों के आवागमन का रास्ता छोड़ा गया था. इस रास्ते से आम लोग भी आना-जाना करते थे, लेकिन अब गोचर भूमि में खुदाई कर देने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है और आवागमन बंद हो गया है. हथगढ़ के समीप ही नौलखा मंदिर के पीछे कानीजोर मौजा में करीब पांच एकड़ गोचर भूमि की खुदाई कर मिट्टी अवैध तरीके से बेच दी गयी है. खनन विभाग व अंचल कार्यालय के स्तर से इसकी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें