सोनायाठाढ़ी: बेडरूम में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत जरका वन पंचायत के बिराजपुर की घटना

By SHAILESH | June 30, 2025 11:14 PM
an image

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत जरका वन पंचायत के बिराजपुर में सोमवार को एक महिला के अज्ञात कारणों से घर के बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आया है. लोगों ने 21 वर्षीय निशा कुमारी को फांसी पर लटका देखा. वहीं, सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया. बताया गया कि महिला की शादी बीते 22 मई 2025 को हुई थी. महिला की शादी हुए मात्र 39 दिन ही हुई थी कि महिला ने फांसी पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. बताया गया कि महिला का पति सुबल पासवान मजदूरी करता है. हर रोज की तरह वह सुबह मजदूरी करने के लिए निकल गया. घर में अकेली निशा थी. इस दौरान उसने अपने बेडरूम में कपड़ा को रस्सी बनाकर पंखा के सहारे फांसी लगा ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला की मौत को लेकर कई बिंदु पर जांच कर रही है. घटना को लेकर गांव में भी लोग कई तरह की चर्चा कर रही है. आखिर महिला ने क्याें आत्महत्या कर ली?. पुलिस भी विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. महिला की हत्या या मौत इसकी जानकारी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा. वहीं, महिला का मायका देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के पेनी गांव है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक महिला के मायकेवालों को भी दे दी है. खबर लिखे जाने तक कोई तरह की आवेदन थाना को प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. हाइलाइट्र्स : 22 मई 2025 को हुई थी महिला की शादी घटना की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version