Shravani Mela: कल होगा राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन, मंत्री सुदिव्य कुमार समेत कई मंत्री होंगे शामिल, देखिए पूरा शेड्यूल
Shravani Mela: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले का कल 10 जुलाई को शुभारंभ होगा. कल सुबह 10:30 बजे से झारखंड की सीमा पर कांवरिया पथ दुम्मा में उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी. देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जायेगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गयी है.
By Dipali Kumari | July 9, 2025 5:15 PM
Shravani Mela: बाबा की नगरी देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले का कल 10 जुलाई को शुभारंभ होगा. कल सुबह 10:30 बजे से झारखंड की सीमा पर कांवरिया पथ दुम्मा में उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी. मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका पांडेय सिंह और संजय प्रसाद यादव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन, सांसद निशिकांत दुबे, नलिन सोरेन, विधायक सरेश पासवान, उदय शंकर, देवेंद्र कुंवर और जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी मौजूद रहेंगी.
श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी
देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जायेगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गयी है. भीड़-भाड़ में भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये हैं.
मालूम हो पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने एक दिन पूर्व ही श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया था. वहीं कल 8 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की थी, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .