Deoghar News : एम्स में राज्य वायरल प्रयोगशाला का उद्घाटन, संक्रमण की होगी पहचान

एम्स का सातवां स्थापना दिवस व वार्षिक अनुसंधान पुरस्कार दिवस रविवार को मनाया गया. अनुसंधान दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने किया.

By AMARNATH PODDAR | May 25, 2025 8:44 PM
an image

संवाददाता, देवघर : एम्स का सातवां स्थापना दिवस व वार्षिक अनुसंधान पुरस्कार दिवस रविवार को मनाया गया. अनुसंधान दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने किया. इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई निर्णय लिये गये. साथ ही एम्स के निरंतर विकास और शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता दी गयी. महानिदेशक डाॅ राजीव ने देवघर एम्स में नये राज्य वायरल अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला सहित बहु-विषयक अनुसंधान इकाई व टीआरसी का भी उद्घाटन किया. डॉ राजीव बहल ने कहा कि ये सुविधाएं आइसीएमआर के राष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हैं. यह अनुसंधान केंद्र नैदानिक क्षमताओं को बढ़ायेगी और उभरते संक्रमणों की पहचान के साथ-साथ रोकथाम के लिए अनुसंधान में योगदान देगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अनुसंधान में बदलाव और भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में एम्स शीर्ष चिकित्सा संस्थान है. देवघर एम्स अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. समारोह में चिकित्सा विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सा शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर देवघर के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा, राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा, एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, एकेडमिक डीन डाॅ हरमिंदर सिंह, रिसर्च डीन डॉ प्रतिमा गुप्ता, डॉ. चंचल गोयल, डॉ मोना लिसा, डॉ शिव कुमार मुदगल, डॉ विमल सिंह मुंडा, डॉ मो फैजल आदि थे. हाइलाइट्स एम्स का सातवां स्थापना दिवस व वार्षिक अनुसंधान पुरस्कार दिवस मनाया गया

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version