चोरी की मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

अपराध नियंत्रण रोकथाम दल ने विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को पड़ककर रेल थाना मधुपुर को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:16 PM
an image

मधुपुर. अपराध नियंत्रण रोकथाम दल ने विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को पड़ककर रेल थाना मधुपुर को सुपुर्द कर दिया. रेल थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि पकड़े गये मोबाइल चोर जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मो जैनुल अंसारी दिघारी गांव का रहने वाला है. उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में जैनुल ने बताया कि उसने झाझा स्टेशन में खड़ी गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री का मोबाइल चुराया है. मोबाइल की वास्तविक मालिक का पता चल चुका है. मामले में जामताड़ा आरपीएफ पोस्ट के सब-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार पांडेय के बयान पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि रनिंग ट्रेन में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी अपराध नियंत्रण रोकथाम दस्ता गठन किया गया है. दस्ता टीम रेल मार्ग पर विभिन्न ट्रेनों में यात्री सुरक्षा को लेकर भ्रमण कर रहा था. इसी दौरान विभूति एक्सप्रेस में दस्ता को देख मोबाइल चोर भागने लगा. मधुपुर ट्रेन रुकने पर वह दौड़कर भागने लगा तभी दस्ता दल की टीम पीछा कर उसे पकड़ लिया. रेल पुलिस ने आरोपी को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version