मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर एनएच के विभिन्न जगहों पर राहगीरों को रोककर युवतियों द्वारा चंदा वसूली करने के आरोप में मधुपुर थाना व महिला थाना की पुलिस ने 10 युवतियों को हिरासत में लिया. बाद में पूछताछ और काउंसिलिंग के बाद सभी युवतियों को बुधवार को पीआर बांड पर छोड़ा गया. पुलिस ने सभी लड़कियों के परिजन को फोन पर भी मामले की जानकारी दी गयी. पूछताछ में पता चला कि सभी गुजरात के अलग-अलग इलाके से है. बताया जाता है कि पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि गिरिडीह-मधुपुर-सारठ एनएच पर युवतियों का एक ग्रुप सक्रिय है जो सड़कों पर वाहनों को रुकवाकर पैसे की वसूली कर रही हैं. अनाथ बच्चों को सहयोग करने के नाम पर पैसा वसूला जा रहा था. साथ ही पैसे नहीं देने पर राहगीरों से बदसूलकी भी कर रही हैं. जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद 10 युवतियों को हिरासत में ले लिया. सभी लड़कियां जींस और शर्ट पहने थी. पुलिस ने सभी को चेतावनी देते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया. बताते चले कि चार दिन पूर्व में भी गुजरात की कई लड़कियों को गिरिडीह के अलग-अलग जगहों से वसूली करते हुए देखा गया था. इसके बाद 22 लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था और चेतावनी देने के बाद बांड छोड़ा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें