संवाददाता, देवघर : शिवलोक परिसर में शनिवार को कथावाचिका देवी ज्योति शास्त्री ने प्रवचन दिया. पिंकी मित्रा एंड ग्रुप के कलाकाराें ने झांकी निकाली. गायक गुड्डू राजा व करिश्मा पांडेय ने हिंदी भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कथावाचिका ने कहा कि हमारे पास अगर कोई चीजें नहीं हैं, तो इससे मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. लेकिन, हमारे पड़ोसियों को इससे ज्यादा दिक्कतें होती है. हमें आत्मग्लानि नहीं करना चाहिए, बल्कि पूरी दृढ़ता के साथ हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए. यह एक ऐसी भावना है जो किसी गलत काम, गलती या कमी के कारण उत्पन्न होती है. इसलिए हमलोगों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए. संगीतमय प्रवचन के माध्यम से उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म त्रेतायुग में हुआ था. यह भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है. राम का अवतार रावण के अत्याचारों से धरती को मुक्त कराने और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था. कार्यक्रम में उद्घोषक उत्तम शर्मा व मधु सिंह थी. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने में देवेंद्र, संजय, महेंद्र, मनोज, बबलू साथ दे रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें