संवाददाता, देवघर : मोहनपुर प्रखंड में देवघर डीलर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने की. इसमें डीलरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर चार प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक उपभोक्ता मामले के मंत्री प्रह्लाद जोशी एवं केंद्रीय विभागीय सचिव संजीव चोपड़ा को ज्ञापन भेजा. डीलरों ने कहा कि वर्ष 2024 के दिसंबर सहित जनवरी, फरवरी, मार्च एवं वर्ष 2025 के जनवरी से मई तक का कमीशन अब तक लंबित है. इससे डीलरों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बल्क पेमेंट अकाउंट सिस्टम लागू नहीं होने से समस्या हो रही है. डीलरों ने पूर्व की तरह पीएफएमएस सिस्टम से कमीशन भुगतान बहाल करने की मांग की है. इसके अलावा नेटवर्क, सर्वर और ई-पॉश मशीन में बार-बार आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण अनाज वितरण में हो रही कठिनाइयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. विशेष रूप से एक माह में लगातार तीन माह के वितरण कार्य में व्यवधान की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि पिछले नौ माह से कमीशन भुगतान नहीं होने से डीलरों में असंतोष है. यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो डीलर हड़ताल पर जाने व उच्च न्यायालय की शरण लेने को विवश होंगे. ज्ञापन की प्रतियां राज्य के विभागीय सचिव, निदेशक व डीसी को भी भेजी गयी हैं. बैठक में पिंटू कुमार यादव, महेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद राउत, उमेश प्रसाद यादव, संतू दास, वीणा देवी, सविता देवी सहित अन्य डीलर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें