मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मारगोमुंडा के मुख्य गेट के सामने लगे ट्रांसफाॅर्मर से विद्यार्थी अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. उक्त विद्यालय में नामांकित बच्चे हर दिन विद्यालय आना जाना करते हैं. इसके कारण ट्रांसफाॅर्मर के करीब से छात्रों को गुजरना पड़ता है. जिसे छात्र असहज महसूस करते हैं. ग्रामीणों स्कूल के समीप लगे ट्रांसफाॅर्मर को हटाने की मांग विभाग से की है.
संबंधित खबर
और खबरें