वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में देवघर जिले ने इस बार कमाल कर दिया है. साइंस स्ट्रीम में जहां जिले ने पिछली बार के 19वें स्थान से सीधे आठवें स्थान पर छलांग लगायी है, वहीं काॅमर्स में भी 23वें से 19वें पायदान पर पहुंचकर सुधार की बानगी पेश की है. जिले के कुल 4133 परीक्षार्थियों में से 3352 ने सफलता का परचम लहराया है. शिक्षा विभाग के अनुसार यह उपलब्धि शिक्षकों की सतत मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है. अब सभी की निगाहें आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट पर टिकी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें