Deoghar News : देवघर क छात्रों ने साइंस ने मारी छलांग, आठवें पायदान पर पहुंचा जिला

झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में देवघर जिले ने इस बार कमाल कर दिया है. साइंस स्ट्रीम में जहां जिले ने पिछली बार के 19वें स्थान से सीधे आठवें स्थान पर छलांग लगायी है.

By AJAY KUMAR YADAV | May 31, 2025 8:45 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में देवघर जिले ने इस बार कमाल कर दिया है. साइंस स्ट्रीम में जहां जिले ने पिछली बार के 19वें स्थान से सीधे आठवें स्थान पर छलांग लगायी है, वहीं काॅमर्स में भी 23वें से 19वें पायदान पर पहुंचकर सुधार की बानगी पेश की है. जिले के कुल 4133 परीक्षार्थियों में से 3352 ने सफलता का परचम लहराया है. शिक्षा विभाग के अनुसार यह उपलब्धि शिक्षकों की सतत मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है. अब सभी की निगाहें आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट पर टिकी हैं.

साइंस में 1914 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

कॉमर्स में 203 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास

कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी

– विनोद कुमार, डीइओ, देवघर

बाक्स….

साइंस में खुशी ने व कॉमर्स में जैनब अरसी बने जिला टॉपर

हाइलाइट्स

– वर्ष 2024 में साइंस में 57.91 फीसदी रिजल्ट हुआ था, इस वर्ष 80.10 फीसदी रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version