चितरा. झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अवस्थित आरके प्लस-टू स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता पाकर परचम लहराया है. इससे छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व स्कूल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार झा ने बताया कि टॉप 10 प्राप्त करने वाले स्कूल के संदीप पंडित ने 89.40 फीसदी, अभिषेक कुमार यादव ने 82.20 फीसदी, पायल कुमारी ने 81.20 फीसदी, जीत कुमार पाल ने 81.00 फीसदी, सौरभ यादव ने 79.60 फीसदी, प्रियांशु मंडल ने 78.40 फीसदी, रिशव दे ने 78.00 फीसदी, खुशी कुमारी के 77.40 फीसदी, अंबिका राय ने 75.00 फीसदी व श्रुति कुमारी ने 74.80 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बताया कि स्कूल के कुल 312 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 92 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से 143 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी व 39 छात्र-छात्राओं ने तृतीय श्रेणी से पास किया है. वहीं, छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करें. —— आर के प्लस टू हाइस्कूल चितरा के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा लहराया सफलता का परचम
संबंधित खबर
और खबरें