डेंगू को लेकर जागरुकता कार्यक्रम के तहत निकाली गयी प्रभात फेरी

मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर के कस्तूरबा गांधी आवासीय प्लस टू विद्यालय की छात्राओं ने लिया भाग

By BALRAM | May 16, 2025 8:46 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय प्लस टू विद्यालय की छात्राओं व गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र के सहिया, सहिया साथी, बीटीटी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू व एमटीएस द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य प्रभात फेरी, जागरुकता कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को डेंगू से बचाव व उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी. डेंगू के लक्षण बताया गया, जिसमें अचानक तेज बुखार, पहचान खोना, तेज सिर दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, छाती व हाथों में चकता दाने निकलना, मसूड़ों से खून आना, भूख न लगना आदि लक्षण शामिल है. ऐसे स्थिति में शीघ्र सहिया दीदी या नजदीकी अस्पताल में जानकारी देकर जांच कराने की बात कही गयी, जिसे समय पर पूर्ण उपचार किया जा सके. मच्छर से बचने व घर के आसपास सफाई रखने के लिए कहा गया. साथ ही पुराना बर्तन, टायर, नारियल का छिलका आदि छत या आंगन में नहीं फेंकने की अपील की. बताया गया कि जमे पानी में मच्छर पनपता है. एडीज मच्छर मुख्यतः शरीर के निचले हिस्से में काटते है. इसीलिए पूरा शरीर ढकने वाले कपड़ा पहनें. हमेशा सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें. बताया गया कि डेंगू संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है जो साफ व ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है. इसीलिए सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाते हुए फूलदानी, कूलर आदि का पानी को साफ करना चाहिए ताकि मच्छर के प्रजनन को रोक जा सकें. मौके पर एमटीएस तपन कुमार, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, मो तनवीर आलम, संजीव कुमार, वार्डन करुणा राय, शिक्षिका रंजना कुमारी, सुनिधि, अंजना, सूतापा, भूमिका, कविता समेत सहिया साथी तथा सहिया मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version