वरीय संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की. इस अवसर पर जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट के विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्गों में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. डीसी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास और कम्यूनिकेशन स्किल पर विशेष तौर पर ध्यान दें. साथ ही डीसी ने आने वाले दिनों में पूरी लगन और मेहनत से निरंतर आगे बढ़ते रहने के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामना व बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें