Deoghar news : रिखिया प्लस-टू विद्यालय में सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मोहनपुर प्रखंड स्थित रिखिया प्लस-टू उच्च विद्यालय में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

By Shrawan | June 11, 2025 9:07 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर . मोहनपुर प्रखंड स्थित रिखिया प्लस-टू उच्च विद्यालय में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर अवध किशोर भटनागर,विशिष्ट अतिथि रजत मुखर्जी, मिथिलेश सिंहा, विष्णु प्रसाद चौधरी, मुखिया अनिल साह, चिकित्सक डॉ. प्रेम भारती एवं पूर्व मुखिया अमर पासवान शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो. भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि रिखिया प्लस टू विद्यालय से इस वर्ष 83 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. यह हर्ष का विषय है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों की मेहनत को दिया. वहीं डॉ. प्रेम भारती ने रिखिया विद्यालय के संस्थापक स्व. रवींद्र प्रसाद सिन्हा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 1978 में रिखिया हाई स्कूल की स्थापना कर क्षेत्र में उच्च शिक्षा की अलख जगायी थी. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सुलेखा विश्वास ने की. मौके पर कुमारी सुधा साह, धीरेंद्र कुमार भारती, मनीष कुमार, इंद्रदेव दास, प्रणव, सुमंत कुमार, गुंजन कुमार सिंह, गणेश गौतम कश्यप, डॉ. हेमकांत पंडित, अविनाश दास, रितिश चक्रवर्ती, अनिल कुमार अनल, मुकेश कुमार, शंभू कुमार यादव, सुधीर कुमार, विभूति कुमार, राम रतन शाही, पार्थ चक्रवर्ती, श्रद्धा सुमन, लिपिक मोनिका सोरेन आदि उपस्थित थे. ॉ

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version