संवाददाता, देवघर : जेटेट 2013 व 2016 में सफल अभ्यर्थियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार की अध्यक्षता में देवघर कॉलेज कैंपस में हुई. झारखंड सहायक आचार्य के कुल 26001 पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर वर्तमान सरकार की उदासीनता व आयोग द्वारा किये जा रहे अनावश्यक विलंब पर चर्चा करते हुए संघ के सदस्यों ने आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. बताया गया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर से यह स्पष्ट हो गया कि इस नियुक्ति को लेकर जनवरी 25 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बावजूद सरकार व आयोग दोनों झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं हैं. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब एवं कुछ तत्वों के द्वारा बहाली प्रक्रिया को बाधित करने के निरर्थक प्रयासों को देखते हुए संघ के आगे की रणनीति पर विमर्श किया. उन्होंने 20 अप्रैल से नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न होने तक आंदोलनरत रहने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला इकाई के लिए चार सक्रिय सदस्यों का चयन किया गया, जो प्रदेश कमेटी से सीधे संपर्क में रहेंगे तथा जिले के सभी जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संगठित रखते हुए प्रदेश कमेटी के दिशा के अनुरूप कार्य करेंगे. बैठक में राकेश कुमार, हरि किशोर आजाद, किशोर कुमार, रवि पाठक, संतोष कुमार, नूतन, बबलू यादव, अजय कुमार वर्मा, निरंजन कुमार, धनंजय कुमार, संगीता रानी कुमारी, चंदा कुमारी, कुमारी सुमन आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें