मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में आयोजित समर कैंप प्रतियोगिता में शुक्रवार का मैच एमसीए वारियर्स व एमसीए बाउंसर के बीच खेला गया. एमसीए वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाया. उनकी ओर से शोभित ने 66 रन व अब्दुल ने 58 रन की शानदार पारी खेली. एमसीए बाउंसर के फरहान व राजा ने अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट हासिल किया. जवाबी पारी खेलते हुए एमसीए बाउंसर ने बिना विकेट खोये लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. बाउंसर कि ओर से चमन ने केवल 57 गेंदों में नाबाद 107 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि अभिनव ने 40 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाया. चमन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में शबर और हर्ष अंपायर की भूमिका में थे. जबकि सोनू स्कोरर थे. मौके पर एमसीए के सचिव मो. इमरान, मो. बाबलू, संतोष कुमार, मधुगिरी पांडे सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें