देवघर : अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और राम लला के आगमन को लेकर सभी जगह हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है. देश में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं. शनिवार को आओ मेरे राम समिति, दिल्ली कांवर संघ व विश्व हिंदू परिषद की ओर से द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. यह आयोजन अजय याज्ञ्निक की ओर से किया गया. इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती तथा हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुति की गयी. भक्तों ने श्री रामलला के आगमन पर बाबा बैद्यनाथ को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया. मौके पर पुरोहित इंद्र नारायण ने कहा कि अयोध्या में रामलला के आगमन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के सभी तीर्थ स्थलों पर कार्यक्रम कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें