मधुपुर. शहर के भेड़वा नवाडीह के सुनील दास ने झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस में 245 रैंक हासिल कर प्रशासनिक सेवा का पद प्राप्त किया. दो माह पूर्व इनका चयन संघ लोक सेवा से भारतीय वन सेवा के पद पर भी हुआ है. 5वां जेपीसी में इन्होंने तीसरी रैंक के साथ सफलता हासिल कर प्रशासनिक सेवा का पद प्राप्त किया था, लेकिन उसी वर्ष संघ लोक सेवा आयोग में चयन हो जाने पर इसमें योगदान नहीं किया था. वर्तमान में ये भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय दिल्ली में पदस्थापित है. सुनील ने कहा कि उनका पैतृक गांव मथुरापुर स्थित डुमरियातरी है. राज्य सेवा में कार्य करने के लिए बहुत उत्साहित है. उन्होंने सफलता का श्रेय माता- पिता को दिया है. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा रुक्मणि देवी सरस्वती शिशु मंदिर से मैट्रिक से किया. नवोदय विद्यालय से आईएससी, डीपीएस रांची व बीटेक बीआईटी मेसरा रांची से किया है.
संबंधित खबर
और खबरें