Deoghar news : मोहनपुर के स्कूली बच्चों को अब गर्मियों में मिलेंगे स्वेटर, अभी बीआरसी ऑफिस में फांक रहे हैं धूल

देवघर जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, जिसमें करीब 3000 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है. अब मामला सामने आने के बाद विभाग खानापूर्ति में जुटा है.

By Shrawan | May 10, 2025 9:02 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में बांटने के लिए आये स्वेटर को ठंड में नहीं बांटा गया और उसे सड़ने के लिए बीआरसी कार्यालय में डंप कर रख दिया गया है. दरअसल मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के 270 प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों के बीच शैक्षणिक सत्र- 2024-2025 में इन स्वेटर का वितरण किया जाना था. लेकिन ठंड के तीन महीनों में भी इन स्वेटर को नहीं बांटा गया.

मिली जानकारी के अनुसार, विगत दिसंबर-जनवरी में बच्चों को स्वेटर देने के लिए विभाग ने स्वीकृति दी थी. लेकिन विद्यालय स्तर पर वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी. इसका खामियाजा उन गरीब बच्चों को भुगतना पड़ा, जो ठंड के दिनों में बिना गर्म कपड़ों के स्कूल आने को मजबूर थे. शिक्षा विभाग की प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. वहीं विभाग खानापूर्ति करने में अब भी जुटी हुई है. इधर अभिभावकों में भी इसको लेकर नाराजगी है. उनका कहना है कि जब जरूरत थी, तब नहीं मिला, अब गर्मी में बच्चों को यह स्वेटर देकर कौन-सी राहत दी जायेगी.

क्या कहती हैं बीइइओ

जिले से आवंटित स्वेटर का वितरण सखी मंडल के द्वारा करना था. जबकि उनलोगों ने बीआरसी कार्यालय में जमा कर दिया और चले गये. जिला द्धारा वितरण सूची देने में विलंब हुआ है. हालांकि जल्द ही इसका वितरण कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version