देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल से टैक्सी सुविधा का शुभारंभ

अब देवघर एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को ऑटो या अन्य वाहन लेने के लिए टर्मिनल से बाहर आने की आवश्यकता नहीं होगी. एयरपोर्ट से अचल प्रोजेक्ट प्रालि कंपनी ने टैक्सी की सुविधा प्रारंभ की है. एयरपोर्ट ऑथिरिटी से किये गये एग्रिमेंट के अनुसार, यात्रियों को यह सुविधा टर्मिनल के अंदर से ही दी जायेगी.

By Sanjeev Mishra | March 28, 2025 7:32 PM
an image

संवाददाता, देवघर : अब देवघर एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को ऑटो या अन्य वाहन लेने के लिए टर्मिनल से बाहर आने की आवश्यकता नहीं होगी. एयरपोर्ट से अचल प्रोजेक्ट प्रालि कंपनी ने टैक्सी की सुविधा प्रारंभ की है. एयरपोर्ट ऑथिरिटी से किये गये एग्रिमेंट के अनुसार, यात्रियों को यह सुविधा टर्मिनल के अंदर से ही दी जायेगी. यात्री अगर चाहे तो विमान से उतरने के बाद वहीं से टैक्सी लेकर अपने गंतव्य तक जा सकते है. एयरपोर्ट से बिहार, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों के किसी भी शहर तक जाने के लिए टैक्सी बुक की जा सकती है. यात्रियों को इसके लिए कंपनी के अनुसार तय शुल्क का भुगतान करना होगा. इस सुविधा का शुक्रवार को शाम साढ़े तीन बजे विधिवत उद्घाटन एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रवीण कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रभारी निदेशक ने बताया कि यात्री इसमें पूरी तरह से सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं. यह पूरी तरह से प्रिपेड सुविधा होगी. यात्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आसपास के किसी भी शहर के लिए टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं. मौके पर ऑपरेशन इंचार्ज अभय कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version