संवाददाता, देवघर . जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 35 स्कूलों के 70 शिक्षकों को बैगलेसृडे के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. नयी शिक्षा नीति के तहत छात्रों को साल में 10 दिन बिना बैग के स्कूलों में जाना है, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण से हुआ. डायट के संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने बैगलेस-डे के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों को तनावमुक्त वातावरण मिलेगा, जिससे वे विभिन्न व्यावसायिक कौशल सीख सकेंगे. यह रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच और समस्या समाधान की क्षमता को विकसित करने में मदद करेगा. नयी शिक्षा नीति के तहत 50 फीसदी छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में राज्यस्तरीय प्रशिक्षक अनुभूति और प्रवीण कुमार ने शिक्षकों को बताया कि बैगलेस डे को प्रभावी तरीके से स्कूलों में कैसे लागू किया जाये. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल को 13 हजार की राशि प्रदान की गयी है. ताकि बैगलेस डे के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्वेता शर्मा, इति कुमारी, शोभा कुमारी, अमरेश कुमार, मनोरमा झा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें