संवाददाता, देवघर . विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में कार्यक्रम सह डेंटल ओपीडी में डेंटल /ओरल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल के डेंटर ओपीडी में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी और एनसीडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने इसका उदघाटन किया, साथ ही विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने कहा कि विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस इस साल ””””एक खुश मुंह एक खुश दिमाग”””” थीम पर मनाया जा रहा है. इस ताकि लोगों को मौखिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जा सके, साथ ही हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए दांतों और मुंह को स्वस्थ्य रखने के बारे में बताया गया. उन्होंने शराब, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, और खैनी का उपयोग नहीं करने को कहा और शपथ भी दिलायी. इसके बाद सदर अस्पताल के डेंटल ओपीडी में डेंटल /ओरल स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया, जिसमें डॉ शालिनी कुमारी, डेंटल हाईजेनिस्ट प्रभाकर कुमार ने 89 मरीजों की स्क्रीनिंग कर जांच की, जिसमें छह मरीजों में पेरेस्त्रोइका घाव पाया गया. वैसे मरीजो को दवा देकर निगरानी में रखा गया है, साथ ही मरीजों को माउथ क्रीम, दवाइयों के साथ तंबाकू छुड़ाने के लिए निकोटीन गम व पैच का भी वितरण किया गया. वहीं जसीडीह में 49 और मोहनपुर में 39 लाेगों की स्क्रीनिंग हुई. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, एनसीडी कोषांग के रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु कुमार दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू , अभिषेक लाल समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें