प्रतिनिधि, जसीडीह : चकाई मोड़ पर वर्षों से चल रहे अस्थायी बस स्टैंड को आखिरकार पूरी तरह बंद कर दिया गया. रविवार से यहां से बसों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया और सभी रूट की बसें अब बाघमारा स्थित आइएसबीटी से संचालित हो रही हैं. स्टैंड बंद होने के दूसरे ही दिन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, तो वहीं टोटो और ऑटो चालकों की चांदी हो गयी है. जानकारी के अभाव में लोग पुराने स्टैंड पर पहुंचते रहे, जहां उन्हें बैरिकेडिंग और खामोशी ही नजर आयी. रविवार को अस्थायी बस स्टैंड में बसों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए चकाई मोड़ व टाभाघाट मोड़ पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहे. चकाई की ओर से आने वाले बसों को टाभाघाट मोड़ से आइएसबीटी बाघमारा बस स्टैंड भेजा गया. वहीं स्टैंड में प्रवेश पर रोक लगाने के बाद से कई बस कर्मी इलाके के कालीपुर मोड़, कुमैठा मोड़ सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे बस खड़ी कर सवारी चढ़ाते व उतारते दिखे. यहां से यात्रियों को उतर कर पैदल रेलवे स्टेशन जाते हुए देखा गया. टोटो-ऑटो चालकों की निकली लॉटरी चकाई मोड़ स्थित अस्थायी बस स्टैंड से बसों का परिचालन बंद होने के बाद से टोटो व ऑटो चालक की लॉटरी निकल गयी है. स्टैंड बंद के बाद जानकारी के अभाव में यात्री बस पर सवार होने चकाई मोड़ पहुंच रहे हैं. वहीं रेलयात्री भी ट्रेन से उतर कर गोड्डा, भागलपुर, जमुई, सुल्तानगंज आदि जगहों पर जाने के लिए चकाई मोड़ पहुंच रहे हैं. यहां के स्टैंड में बैरिकेडिंग देख कर बसों के परिचालन व स्थान के बारे में पूछताछ करते हैं. जब उन्हें पता चलता है कि बसों का संचालन आइएसबीटी से हो रहा है, तो वे ऑटो व टोटो से आइएसबीटी का रूख करते हैं. इससे ऑटो व टोटो चालकों की चांदी हो रही है. जानकारी हो कि शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग की टीम ने जसीडीह के अस्थाई बस स्टैंड को खाली करा दिया और मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गयी. साथ ही स्टैंड से सभी बसों को बाहर निकाल दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें