मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा में स्वयं सेवी संस्था आश्रय के तत्वावधान में महिला व किशोरियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संस्था के दिलीप कुमार यादव ने कहा कि समाज सभी काम सरकार के उपर छोड़ दिया करते हैं. जबकि समाज के लोगों का भी कुछ दायित्व बनता है. जिसमें आपने घर के आसपास साफ-सफाई, बच्चों को स्कूल भेजना, बच्चों की शादी सही उम्र में करना, बाल विवाह जैसे आयोजनों में शामिल नहीं होना, बच्चों से काम नहीं लेना, समय-समय पर स्कूल जाकर शिक्षक से मिलना आपने बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त करना कि आपके बच्चे सही से शिक्षा प्राप्त कर रहे है या नहीं. स्कूल में क्या-क्या व्यवस्था है?. मौके पर मुस्कान परवीन, तम्मन्ना परवीन समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें