Deoghar news : हृदयपीठ पंचांग का गर्भगृह में लोकार्पण, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की सूची भी जारी

बाबा मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान से पूजन करने के बाद सरदार पंडा ने पंचांग को बाबा पर अर्पित कर उसका लोकार्पण किया. इस अवसर पर कई पुरोहित थे. पंचांग में पर्व-त्योहारों की तिथि, विवाह, उपनयन व अन्य शुभ मुहूर्त का जिक्र है.

By Sanjeev Mishra | May 21, 2025 7:35 PM
an image

संवाददाता, देवघर . पंडा समाज जन कल्याण मंच (रजि.) की ओर से प्रकाशित हृदयपीठ पंचांग का लोकार्पण बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में विधिवत रूप से किया गया. इस अवसर पर महंत सरदार पंडा गुलाबानंद झा, मंच के अध्यक्ष आशीष झा, महासचिव पन्नालाल मिश्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. पंचांग को बाबा बैद्यनाथ को समर्पित कर लोकार्पित किया गया.

विशेषताओं से भरपूर है हृदयपीठ पंचांग

वर्ष 2025-26 के लिए प्रकाशित इस पंचांग में अंग्रेजी कैलेंडर के साथ-साथ हिंदी तिथियों को समाहित किया गया है. इसमें पर्व-त्योहारों की तिथि, विवाह, उपनयन, मुंडन, यात्रा मुहूर्त आदि की उपयोगी जानकारी दी गयी है. मंच अध्यक्ष आशीष झा व महासचिव पन्नालाल मिश्र ने कहा कि यह पंचांग सामाजिक व सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक है.

प्राचीन गणनाओं पर आधारित पंचांग

पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संरक्षक दुर्लभ मिश्रा ने बताया कि यह पंचांग बैद्यनाथधाम की प्राचीन सूर्य गणितीय गणना पर आधारित है. सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यह पंचांग केवल तिथियों का संकलन नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का सजीव दर्पण है. महामंत्री निर्मल झा ने इसे भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का अमूल्य प्रतीक बताया.

कार्यकारिणी की सूची हुई जारी

इस मौके पर मंच की नयी कार्यकारिणी की घोषणा भी की गयी. इसमें संरक्षक अशोकानंद झा (व्यवस्थापक, हिंदी विद्यापीठ)अध्यक्ष आशीष झा, उपाध्यक्ष गिरधारी बल्लभ झा, श्रीनाथ खवाड़े, महासचिव पन्नालाल मिश्र उप-सचिव शिव शंकर खवाड़े, शैलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोतीलाल झा व कार्यकारिणी सदस्य में मार्कण्डेय जजवाड़े , कुंदन पंडित, जय नारायण मिश्रा , नारायण मिश्र, राजेश श्रृंगारी, विकास बलियासे व राजीव बलियासे को मनोनीत किया गया है. वहीं कार्यकारिणी का कार्यकाल एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक प्रभावी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version