संवाददाता, देवघर . शनिवार की शाम शिवाय हॉस्पिटल के शिवाय ब्लड सेंटर की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, श्रम रोजगार मंत्री संजय प्रसाद और विशिष्ट अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान, सिविल सर्जन जुगल किशोर चौधरी ने सामूहिक रूप से दीप जला कर किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि देवघर को बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर 700 बेड वाला अस्पताल देने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कि देवघर में ब्लड की कमी के कारण लोग धनबाद रांची बोकारो जा रहे है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. वहीं श्रम रोजगार मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि देवघर एक धार्मिक नगरी है, जहां सालों भर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. उनको ध्यान में भी रखकर ब्लड बैंक खुलना देवघर के लिए उपहार है. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश में विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं विधायक सुरेश पासवान, जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने भी संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, डॉ अनूप, डॉ जेसी राज, रामरेश यादव, अस्पताल के संचालक डॉ संजय व डॉ आशुतोष झा समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें