प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-चकाई मुख्य पथ के डिगरिया पार्क के समीप झाड़ी से बरामद अधेड़ व्यक्ति के शव की पहचान हो गयी है. मृतक की पहचान बिहार के बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार राय (45) के रूप में हुई है, जो टैंकर चालक था. मृतक के पिता अर्जुन राय सहित अन्य ने उसकी पहचान की. परिजन ने उसकी हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में पिता ने थाना में आवेदन देकर टैंकर यूपी 53बीटी 6296 के मालिक व दो मुंशी के विरुद्ध हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसके पुत्र उक्त टैंकर चलाता था. जो 10 जून को अपने घर से टैंकर चलाने निकला था. वह नौ जुलाई को बिहारशरीफ में टैंकर में इथेनॉल लोड कर जसीडीह के आइओसील के लिए गया था. जहां 12 जुलाई को मोबाइल पर बात करने के दौरान बताया कि वह आइओसील पहुंच गया है. शाम को उसके मोबाइल पर फोन करने पर मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. इसके बाद टैंकर के मालिक व मुंशी के मोबाइल पर फोन करने पर दोनों धमकी देने लगे. उसकी खोजबीन करते हुए मंगलवार को जसीडीह थाना पहुंचे तो पता चला कि सोमवार को थाना क्षेत्र के डिगरिया पार्क के समीप से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जहां पर शव का फोटो देखकर पहचान की. परिजन ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि टैंकर मालिक और दोनों मुंशी ने मुन्ना को ईट पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को फेंक दिया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर उक्त टैंकर को जब्त कर लिया है और छानबीन में जुटी हुई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें