प्रतिनिधि, जसीडीह : बाघमारा आइएसबीटी के पीछे स्थित तालाब से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ कांवरिया का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. शव तालाब के पानी में शव अर्धनग्न अवस्था में था. साथ ही मृतक के शरीर पर कहीं-कहीं जख्म के निशान थे. अधेड़ की मौत पानी में डूबने से हुई है या हत्या कर शव को पानी में डाला गया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जतायी जा रही है कि अधेड़ की मौत चार दिन पहले हुई होगी. इस कारण शरीर पूरी तरह से फूला हुआ था और काफी दुर्गंध आ रही थी. शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे व काफी मशक्कत से शव को तालाब से बाहर निकाल कर शव का पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह आसपास के लोग व कांवरिये शौच के लिए तालाब की ओर गये थे. उन्होंने देखा कि तालाब के बीच में पानी में एक व्यक्ति है. इसके बाद इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस को मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं मिले हैं. आसपास गांव के लोग सहित कई कांवरिया पहुंचे, लेकिन वे भी शव की पहचान नहीं कर सके. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस सदर अस्पताल ले गयी. मृतक सिर्फ गेरुआ रंग का हाफ पेंट पहना हुआ था. वहीं घटना के बाद क्षेत्र से गायब कांवरियाें के परिजन थाना व सदर अस्पताल पहुंच कर बरामद शव की जानकारी ली. सभी को पुलिस द्वारा बरामद शव का फोटो व चेहरा दिखाया गया, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की.
संबंधित खबर
और खबरें