Deoghar news : सिरसिया घाट में मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान में जुटी रिखिया पुलिस

रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव स्थित चांदन नदी के सिरसिया घाट नये पुल के पास शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव नदी में बहता दिखा. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

By Shrawan | August 2, 2025 8:36 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर .रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव स्थित चांदन नदी के सिरसिया घाट नये पुल के पास शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव नदी में पानी की सतह पर बहता हुआ दिखा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि राहगीरों की नजर नदी में पानी की सतह पर बहते शव पर पड़ी. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है और उसके शरीर पर गेरुआ रंग का वस्त्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि चांदन नदी बिहार से होकर आती है और करीब आठ किमी की दूरी पर यह नदी गोडियारी नदी से मिलती है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक स्नान के दौरान बाढ़ की धार में बहकर सिरसिया घाट तक आ गया होगा. इधर पुलिस हर संभावित बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी थानों को सूचना दी जा रही है. ताकि शव की पहचान हो सके. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है..

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version