.प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सप्ताह दिन पहले एक शादी समारोह मे डीजे बजाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. वहीं एक पक्ष का युवक पथरड्डा थाना क्षेत्र के मंजीरा गांव निवासी अमीन सिंह उम्र ( 30 वर्ष ) का शव सुबह फांसी के फंदे से पेड़ मे लटका मिला था. इस मामले को लेकर मृत युवक की पत्नी भवानी देवी ने अपनी पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले में थाना क्षेत्र के बंधुकुरूमटांड गांव निवासी बिहारी राय पर केस दर्ज कराया है. उन्होने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि अपने भतीजी कि शादी मे शामिल होने पहाड़पुर गांव आये थे. वहीं रात्रि में डीजे पर डांस को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपित युवक ने मेरे पति को मारपीट कर जान से मारने कि धमकी दी थी. इसके बाद हमलोग शादी में व्यस्त हो गये. इसी बीच आरोपित युवक ने मेरे पति की हत्या कर उसे फंदे पर लटका दिया. पुलिस केस दर्ज होने के बाद मामले की जां-पड़ताल में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें