मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय फागो के उपरी तल्ले में संचालित बीआरसी कार्यालय से मंगलवार रात को कार्यालय के दीवार को तोड़कर अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने दिवाल पंखा चार प्रिंटर, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एयर वाइ-फाइ, बल्ब चार समेत 39 हजार की सामग्री चोरी कर चोर भाग निकले. इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार शर्मा के लिखित आवेदन पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले का छानबीन की. गौरतलब हो कि चोर लगातार मध्य विद्यालय फागो व यूएच एस पंदनियां को निशाना बना कर चोरी की घटनाएं को अंजाम दे रही. बताते चले कि यूएचएस पंदनियां में आठ बार जबकि मध्य विद्यालय फागो में कई बार चोरी हो चुका है. इसके बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.
संबंधित खबर
और खबरें