ओलावृष्टि से खेतों में हुए नुकसान को लेकर मंत्री से मिले किसान

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की साप्तर पंचायत के कजराबांक गांव का मामला

By BALRAM | May 4, 2025 8:57 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की साप्तर पंचायत के कजराबांक गांव के किसानों ने रविवार को शहर के पथलचपटी स्थित प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के आवास में पहुंच कर मिले. किसानों ने ओलावृष्टि से खेती को हुए नुकसान के लिए सहायता की मांग की है. किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से गांव के 50 से 60 बीघा सब्जी की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उनलोगों की खेती ही जीविका का एक मात्र साधन है. इस घटना से हमलोगों के ऊपर अनावश्यक कर्ज आ गया है. पूंजी की भारी कमी हो गयी है, जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसानों ने सरकार से सहायता देने व उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है. मौके पर युधिष्ठिर वर्मा, वरुण वर्मा, सुभाष वर्मा, जमुना वर्मा, शिवनारायण प्रसाद, व्यास वर्मा, नुनुलाल वर्मा, गोविंद वर्मा, सरजू वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, अरुण वर्मा, राजू वर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version