देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दरंगा पंचायत के कमरसाली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ खेपलाल राम को आवेदन देकर जंगल झाड़ी व परती कदम जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का आग्रह किया है. बताया गया कि भूमि जमीन पर गांव का एक व्यक्ति खेती कर रहा है. ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो जाता है. इस संबंध में अंचलाधिकारी व थाना में आवेदन दिया गया है. सीओ से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर अशोक मंडल, भगीरथ मंडल, मुकेश मंडल, बासुदेव मंडल, गुड्डू मंडल, खुशन मंडल, लक्ष्मण मंडल, दशरथ मंडल, महेंद्र मंडल, बुढ़िया देवी, शांति देवी, पूजा देवी, चुनकी देवी, उमा देवी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: देवीपुर प्रखंड की दरंगा पंचायत के कमरसाली गांव का मामला
संबंधित खबर
और खबरें