मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस दल पर आरोपियों व परिजनों ने सोमवार रात को पथराव कर दिया. पथराव में थाना प्रभारी तरुण बाखला समेत दो पुलिस कर्मी चोटिल हो गये. आरोपित की तरफ से किये गये पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना कांड संख्या 30/25 की आरोपियों के खिलाफ छापेमारी एवं गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी तरुण बाखला, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, नागेंद्र राम, राजेश टोप्पो, नरेंद्र नाथ जारिका पुलिस बल के साथ लालपुर गांव गये हुये थे. पुलिस के गांव की पहुंचने की सूचना मिलते ही आरोपी बालेश्वर नापित, अजीत नापित, मुकेश नापित भागने लगा. भगाने के क्रम में पुलिस ने अजीत नापित, मुकेश नापित को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी ज्ञापन पुलिस तैयार कर रही थी. इसी दौरान आरोपी और उनके परिजनों ने पुलिस टीम को चारों ओर से घेरकर पत्थरबाजी करने लगा. पत्थराव के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी अजीत नापित, मुकेश नापित मौका का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस पर जानलेवा हमला पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने समेत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर सात नामजद समेत 15-20 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. —— पकड़े गये दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से भाग निकले
संबंधित खबर
और खबरें