पालोजोरी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप

पालोजोरी के खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर जंगल का मामला

By UDAY KANT SINGH | May 11, 2025 10:39 PM
an image

पालोजोरी. खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर जंगल से रविवार को युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव के ही 18 वर्षीय नरेश हांसदा पिता प्रभाकर हांसदा के रूप में हुई है. युवक का शव मिलने से गांव में मातम पसर गया. परिजनों के मुताबिक मृतक नरेश हांसदा तीन दिन पूर्व शुक्रवार को पास के ही गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. लेकिन दो दिन बाद भी जब लौट कर नहीं आया तो उसी खोजबीन शुरू की. तीसरे दिन लोगों ने पास ही जंगल में एक पेड़ पर फांसी में झूलते हुए देखने की बात बतायी. इसे सुनते ही परिजनों में मातम छा गया. वहीं, सूचना मिलते ही खागा थाना की पुलिस दल बल के साथ मोहनपुर जंगल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से युवक के बारे में पूछताछ की तो परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या कर शव को पेड़ में लटकाने की आशंका जतायी. परिजनों ने यह भी कहा कि कोई लड़की उससे फोन में दिन रात बात करती रहती थी. वह युवक परिवार में एक मात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक के पिता दिव्यांग हैं, जबकि एक बहन भी दिव्यांग है. वहीं, मां और मृतक युवक खुद कमाकर परिवार का भरन पोषण करता था. युवक की मौत से परिवार में दुः खों का पहाड़ टूट पड़ा है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. ———— मोहनपुर जंगल में पेड़ से फंदे में लटका युवक का शव बरामद हत्या या आत्महत्या को लेकर पुलिस कर रही है छानबीन दो दिन से था लापता युवक का मेहनपुर जंगल में शव बरामद मृतक सिमलगढ़ा पंचायत के मोहनपुर गांव का रहने वाला तीन दिनों पूर्व एक शादी समारोह में पास के गांव में गया था परिजन प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या की कह रहे हैं बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version