मधुपुर. थाना क्षेत्र के एसआर डालमिया रोड स्थित एक होटल से निकाल कर कुछ लोगों ने युवक (25) की जमकर पिटाई कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक युवक मोहल्ले की एक किशोरी के साथ मिलने के लिए होटल आया हुआ था. जिसकी सूचना किसी ने लड़की के परिजनों को फोन पर दे दी. इसके बाद उसका भाई समेत अन्य परिजन होटल पहुंच गये और युवक को होटल से बाहर निकाला और उसके साथ जमकर मारपीट की. देखते ही देखते होटल के पास भारी भीड़ जमा हो गयी. होटल के बाहर मारपीट व हो हंगामा की सूचना पर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया. हालांकि इस दौरान परिजनों ने लड़की को घर भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में लड़की के परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार की शिकायत थाने में नहीं दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें