उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर वीएलइ ने सौंपा ज्ञापन

चतरा जिला की मलकपुर पंचायत सचिवालय में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालक का मामला

By BALRAM | July 22, 2025 8:40 PM
an image

मधुपुर. ब्लॉक में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में कार्यरत विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर(वीएलइ) ने बीडीओ के माध्यम से दिवंगत वीएलइ शैलेंद्र सिंह की आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि चतरा जिला की मलकपुर पंचायत सचिवालय में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा की गई आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए उनके आश्रितों को उचित मुआवजा व न्याय दिलाने की मांग की है. संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि चतरा के वीएलइ शैलेंद्र सिंह ने किन कारणों से पंचायत भवन में आत्महत्या की इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए. ताकि भविष्य में कोई भी वीएलइ आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं हो. बताया गया कि सरकार द्वारा पूरे राज्य में कार्यरत वीएलई को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है. तीन दिनों तक पंचायतों में कार्य करने वाले वीएलई द्वारा कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया है. मौके पर वीएलई मो. अनवारूल हक, विक्की मेहरा, गुलाम मुस्तफा, मनोरंजन चुनियार, नौशाद अंसारी, एकरामुल अंसारी, विशाल दास, उपेंद्र गोप आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version