सारवां: बारिश से किसानों के चेहरे खिले, हल-ट्रैक्टर लेकर खेती में जुटे

सारवां में इनदिनों लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटी

By LILANAND JHA | July 18, 2025 8:27 PM
an image

सारवां. प्रखंड क्षेत्र में इनदिनों लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटी है. किसानों ने कहा कि एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश से खेतों में भरपूर पानी हो गया है. अब धन की रोपाई आसानी से ही सकेगी. क्षेत्र के किसान ट्रैक्टर से खेती करने को लेकर जुट गए हैं. किसानों का कहना है कि कई सालों के बाद सावन माह में ऐसी बारिश देखने को मिली. बताया कि बारिश का यही हाल रहा तो इस साल धान की पैदावार बढ़िया होगी. उनलोगों ने कहा कि पैदावार कम होने के कारण पुआल की कमी हो जाती थी. मवेशियों को खिलाने में चारे की दिक्कत से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. साथ ही कम बारिश के चलते विगत तीन-चार सालों से पूंजी भी डूब जाती थी. हालांकि इस साल की बारिश से लगता है कि पैदावार अच्छी होगी. वहीं, सारवां, बैजनाथपुर, दुलीडीह, भजलपुर, निकतपुर, सकरिया, गोरेमारा, कल्होड, परसोडीह, ठाढ़ी, डुमरिया, खरवा, पांडेडीह, दलदली, रक्ति, मठटिकुर, तुरुकदीहा, सिरसा, झिकटी, माणिगढ़ी, चंदना, पहारिया, बढ़ेता, मृगबांधी, रोशन, जमुना आदि गांवों में किसान धान की रोपाई में जुट गये. कृषक का कहना है कि भारी बारिश से खेत में काम करने के लिए मजदूर के साथ खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर का मिलना मुश्किल हो गया है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

प्रखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है. किसान समय का सदुपयोग कर समय पर अपने खेतों में धान की रोपाई कर लें. इसके साथ ही खेतों में रोपाई के पहले खरपतवार नाशक दवा भी खेत में हेंगा चलाने के बाद डाल दें.

– विजय कुमार देव,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version