सारवां. प्रखंड क्षेत्र में इनदिनों लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटी है. किसानों ने कहा कि एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश से खेतों में भरपूर पानी हो गया है. अब धन की रोपाई आसानी से ही सकेगी. क्षेत्र के किसान ट्रैक्टर से खेती करने को लेकर जुट गए हैं. किसानों का कहना है कि कई सालों के बाद सावन माह में ऐसी बारिश देखने को मिली. बताया कि बारिश का यही हाल रहा तो इस साल धान की पैदावार बढ़िया होगी. उनलोगों ने कहा कि पैदावार कम होने के कारण पुआल की कमी हो जाती थी. मवेशियों को खिलाने में चारे की दिक्कत से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. साथ ही कम बारिश के चलते विगत तीन-चार सालों से पूंजी भी डूब जाती थी. हालांकि इस साल की बारिश से लगता है कि पैदावार अच्छी होगी. वहीं, सारवां, बैजनाथपुर, दुलीडीह, भजलपुर, निकतपुर, सकरिया, गोरेमारा, कल्होड, परसोडीह, ठाढ़ी, डुमरिया, खरवा, पांडेडीह, दलदली, रक्ति, मठटिकुर, तुरुकदीहा, सिरसा, झिकटी, माणिगढ़ी, चंदना, पहारिया, बढ़ेता, मृगबांधी, रोशन, जमुना आदि गांवों में किसान धान की रोपाई में जुट गये. कृषक का कहना है कि भारी बारिश से खेत में काम करने के लिए मजदूर के साथ खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर का मिलना मुश्किल हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें